राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 23 जून को
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग रेसीडेंसी एरिया इन्दौर से प्राप्त निर्देशानुसार राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 की परीक्षा 23 जून को जिला मुख्यालय पर आयोजित की जायेगी। राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा की गोपनीयता, निष्पक्षता, शांतिपूर्ण एवं सुचारू रूप से संचालन के लिये डिप्टी कलेक्टर आशा परमार को परीक्षा प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये जाने का आदेश जारी किया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।