राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2025 परीक्षा केन्द्र, बैठक व्यवस्था का निर्धारण ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से करने के निर्देश जारी
परीक्षा नियंत्रक मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग रेसीडेंसी एरिया इन्दौर द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन प्रारंभिक परीक्षा-2025 के लिये परीक्षा केन्द्र, बैठक व्यवस्था का निर्धारण ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से करने के संबंध में निर्देश जारी किये है। इस संबंध में कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने जिले के संबंधित प्राचार्य तथा केन्द्राध्यक्षों को आयोग द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिये परीक्षा केन्द्रों का प्रस्ताव आयोग को प्रेषित करने तथा परीक्षा की बैठक व्यवस्था (वर्तमान स्थिति में) एवं सहमति की जानकारी ऑनलाईन पोर्टल पर दर्ज कर जिला कार्यालय को तत्काल जमा करने के निर्देश दिये है।