राज्य स्तरीय विशेष भर्ती अभियान 2025 प्रतिष्ठित कंपनियों में हुआ विद्यार्थियों का चयन
DMC फिनिशिंग स्कूल प्राइवेट लिमिटेड पूना एवं उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश के बीच हुए समझौते के अंतर्गत संपूर्ण मध्यप्रदेश के चिन्हित महाविद्यालयों में राज्य स्तरीय विशेष भर्ती अभियान 2025’ चलाया गया। जिसमें एमआरएफ, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा SPM ऑटोकांम, मानाबुकी सहित देश की 7 प्रतिष्ठित कंपनियों ने हिस्सा लिया। इस भर्ती अभियान के तहत गत 25 फरवरी को प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 750 विद्यार्थियों ने अपना पंजीयन कराया। इनमें से महाविद्यालय में अध्यनरत तनु, मुस्कान जंबूरा, केशनी कानूनगो, नीरज चौहान, शबाना अंसारी, कृति व्यास सहित 19 विद्यार्थियों का चयन देश की बहु प्रतिष्ठित कंपनियों में हुआ। इस हेतु सोमवार को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस एस बघेल प्रशासनिक अधिकारी डॉ गजेंद्र उज्जैनकर, डॉ राय सिंह मंडलोई एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ आयशा खान ने चयनित सभी विद्यार्थियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर चयन के ऑफर लेटर वितरित किए। रोजगार मेले का आयोजन एवं विद्यार्थियों की चयन प्रक्रिया विवेकानंद प्रकोष्ठ की जिला नोडल डॉ अरूणा मोटवानी के नेतृत्व में संपन्न हुई। विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं महाविद्यालय परिवार चयनित विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।