राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ
शासकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस 2024 के उपलक्ष में तीन दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रथम दिवस बुधवार को महाविद्यालय में भौतिक शास्त्र विभाग द्वारा व्याख्यान एवं फिल्म प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत भौतिक शास्त्र के सहायक प्राध्यापक सचिन राठौड़ के द्वारा चंद्रयान-3 के प्रक्षेपण एवं मूलभूत सिद्धांतों पर विस्तार से चर्चा की गई। रसायन शास्त्र के प्राध्यापक प्रो. अरुण सोनी के द्वारा चंद्रयान-3 के महत्व एवं उपयोगिता पर विस्तार से बताया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील फड़के ने छात्राओं को अंतरिक्ष दिवस की शुभकामना देते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया । द्वितीय दिवस गुरूवार को महाविद्यालय में अंतरिक्ष विज्ञान विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अंतिम शुक्रवार को महाविद्यालय में अंतरिक्ष विज्ञान विषय पर ऑनलाइन क्चीज का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के संयोजक एवं संचालक के रूप में प्रो. सचिन राठौर ने कार्य किया एवं आभार प्रो. अरुण सोनी ने माना । कार्यक्रम में समस्त शैक्षणिक स्टाफ एवं विज्ञान संकाय की छात्राएं उपस्थित रहें।