राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी दी
कलेक्टर के सभाकक्ष में मंगलवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदस्य जिला उपभोक्ता आयोग दीपेन्द्र शर्मा एवं कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि सदस्य जिला उपभोक्ता आयोग हर्षा रूणवाल के आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में धार गैस एजेंसी के संचालक द्वारा उपभोक्ताओं को कुकिंग गैस के सुरक्षित उपयोग के लिये सुरक्षा मापदण्डो का डेमो के माध्यम से समझाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शर्मा द्वारा अपने उद्बोधन में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के विभिन्न प्रावधानों तथा उपभोक्ता आयोग द्वारा उपभोक्ताओ को दिए गए न्याय के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष आयोग में प्रकरणों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, इससे पता चलता है कि उपभोक्ता अपने के अधिकारों के प्रति जागरूक होने लगे है। श्रीमती रूणवाल द्वारा उपभोक्ताओं को ठगी से बचने के लिए स्वयं का जागरूक होना अति आवश्यक होना बताया गया। कार्यक्रम में धार जिले के स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठन के पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे एवं उनके द्वारा उपभोक्ताओं को किसी भी सामान खरीदने उपरांत बिल प्राप्त करना, बिना सूचना के बिजली नही कांटे जाने, उपभोक्ता वस्तुओं के मूल्य की निर्धारण सरकार करें, एक्सपायरी तिथि के संबंध में जागरूक होना चाहिये, जागरूकता के अभाव के चलते उपभोक्ता शोषण का खुद जिम्मेदार होता है, के लिए जागरूक करने संबंध जानकारी दी एवं महंगाई को नियंत्रित करने हेतु वस्तुओं का मूल्य निर्धारण के बारे में विचार व्यक्त किये गये। कार्यक्रम में संभागीय अध्यक्ष अखिल भारतीय उपभोक्ता संगठन डॉ. अशोक शास्त्री, जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय उपभोक्ता संगठन धमेन्द्र जोशी, अध्यक्ष अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन सतीश वर्मा, राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन सुनिल दौराया, जिला उपाध्यक्ष महिला जागरूक उपभोक्ता संगठन लेखा शर्मा, सदस्य अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन डॉ. राकेश शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन श्री अजय चौधरी तथा आशीष जोशी, राहुल मण्डलोई कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी धार, सचिन लोंगरिया, राम माउठा खाद्य सुरक्षा अधिकारी धार, आनंद मोहन नापतौल निरीक्षक, बिजली विभाग, सहकारिता विभाग, जिला परिवहन विभाग के प्रतिनिधिगण में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीराम बरडे के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शालिनी सिंह राठौड़ के द्वारा किया गया।