राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ 31 अक्टूबर को दिलायी जायेगी
एकता, अंखडता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए ”राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ 31 अक्टूबर को दिलायी जायेगी। जिले में ”रन फॉर यूनिटी” का आयोजन स्थानीय जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में आमजन की सहभागिता से किया जायेगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने जिलों में आयोजित शपथ कार्यक्रम में अधिकारियों तथा कर्मचारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार 31 अक्तूबर को सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल जी के 150वे जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एकता दौड़ (Run for Unity) का आयोजन किया जा रहा है, जो लाल बाग घोड़ा चौपाटी से प्रारंभ होकर, इंदौर नाका से घूम कर वापस लाल बाग पर समाप्त होगी! अतः NCC PG College के छात्र/ छात्राएं, ITI ,डायट के समस्त छात्र/ छात्राएं , नगर रक्षा समिति के सदस्य, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के खिलाडी एवं कोच, भारतीय खेल प्राधिकरण के सभी कोच एवं खिलाडी , SAF 34 बटालियन, वन विभाग, ट्राइबल विभाग , नगर पालिका, जिला पुलिस बल, स्कूलों के छात्र/ छात्राएं एवं शहर के गणमान्य नागरिक कल सुबह 07:30 बजे सफेद टीशर्ट, लोवर व स्पोर्ट्स शूज में लाल बाग घोड़ा चौपाटी पर एकता दौड़ में शामिल होने हेतु सादर आमंत्रित है।
 
                        
                         
                            