बंद करे

राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण संकल्प लिया

राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस 2 दिसम्बर के अवसर सीएमएचओ डॉ.आर. एश. शिंदे की अध्यक्षता में डॉ. लक्ष्मी माहौर जिला महामारी विशेषज्ञ के द्वारा सीएमएचओ कार्यालय ) में पर्यावरण संरक्षण संकल्प दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें डॉ. वीरेंद्र रघुवंशी, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के समस्त स्टाफ़ ने शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के अंतर्गत एकल उपयोग प्लास्टिक कम करूंगा, पुनर्चक्रण को बढ़ावा दूंगा जैसे बाज़ार में हमेशा कपड़े का थैला ले जायेंगे। पानी की बचत करेंगे और जल संकट के प्रति जागरूकता फैलायेंगे। बिजली बचायेंगे और ऊर्जा संवर्धक उत्पादों का उपयोग करेंगे। पैदल चलने, साइकिल चलाने और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करेंगे। वृक्षारोपण और जैव विविधता के संरक्षण में भाग लेंगे। पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों और सेवाओं को प्राथमिकता देंगे। खाद्य अपव्यय कम करेंगे, स्थानीय खाद्य पदार्थों को प्राथमिकता देंगे। हानिकारक रसायनों से बचेंगे और जैविक विकल्पों को अपनाएंगे। पर्यावरण संरक्षण के बारे में दूसरों को भी जागरूक करेंगे। पर्यावरणीय अभियानों में भाग लेंगे और सकारात्मक बदलाव लाने के पूर्ण प्रयास करेंगे की शपथ ली गई। इस अवसर पर सभी उपस्थित अधिकारी,कर्मचारियों ने पर्यावरण संरक्षण संकल्प की शपथ ली और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संकल्प लिया। समारोह का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को संरक्षण करना व इस अभियान को समर्थन देना और लोगों को इसके खतरों से अवगत कराना। इस पहल को सरहाना करते हुए,सभी ने मिलकर पर्यावरण प्रदूषण मुक्त कर समाज को पर्यावरण के संरक्षण के बारे जागरूक कर सही दिशा में कदम बढ़ाने का संकल्प लिया।

"> ');