राष्ट्रीय स्तर पर सीटीसी की ग्रडिंग में सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र मांडव कोे A-ग्रेड से सम्मानित किया
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अतंर्गत विभिन्न जिलों में समुदाय प्रशिक्षण केन्द्रों के संचालन एवं प्रबंधन के लिए जनवरी 2024 में राष्ट्रीय स्तर पर ग्रेडिंग की गई थी। राष्ट्रीय स्तर पर 10 राज्यों के 156 सीटीसी की ग्रेडिंग में कुल 6 सीटीसी को A-ग्रेड प्राप्त हुआ। जिसमें मध्यप्रदेश के 3 जिले शामिल है। इन 3 जिलों में जिला धार में संचालित शिवाजी सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र मांडव ने A-ग्रेड प्राप्त किया है, जो कि धार जिले के लिए बहुत ही गौरव की बात है। राज्य स्तर से जिला परियोजना प्रबंधक अर्पणा सोनकिया पाण्डेय, प्रभारी जिला प्रबंधक आईबीसीबी (जिला सीटीसी प्रभारी) गायत्री मदमाले एवं प्रभारी विकासखंड समन्वयक (ब्लॉक सीटीसी प्रभारी) सावन पाटीदार एवं सहायक विकासखंड प्रबंधक समस्त, नालछा टीम के विशेष प्रयासों के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, म. प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन भोपाल के द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदाय किया गया।