• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

रिटर्निंग, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने जिले में धार, नालछा, तिरला, बदनवार, उमरबन, कुक्षी, डही एवं निसरपुर विकासखण्ड में त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन-2024 (उत्तरार्द्ध) के लिये रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किये जाने का आदेश जारी किया है। आदेश के तहत विकासखण्ड धार के लिये प्रभारी तहसीलदार दिनेश उईके को रिटर्निंग ऑफिसर एवं जनपद सीईओ धार मारिशा शिन्दे को संबंधित ग्राम पंचायत का सम्पूर्ण क्षेत्र के लिये सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किये है। इसी प्रकार विकासखण्ड नालछा के लिये प्रभारी तहसीलदार राहुल गायकवाड़ को रिटर्निंग ऑफिसर एवं जनपद सीईओ संदीप डावर को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, तिरला के लिये प्रभारी तहसीलदार आषीष राठौर रिटर्निंग ऑफिसर, जनपद सीईओ जिम्मी बाहेती सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, बदनावर के लिये प्रभारी तहसीलदार सुरेश नागर रिटर्निंग ऑफिसर, जनपद सीईओ राजेन्द्रसिंह परिहार सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, उमरबन के लिये नायब तहसीलदार राजेश भिण्डे रिटर्निंग ऑफिसर, जनपद सीईओ संदीप डावर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, कुक्षी के लिये प्रभारी तहसीलदार सहदेव मोरे रिटर्निंग ऑफिसर, जनपद सीईओ लाखनसिंह सिसोदिया सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, डही के लिये प्रभारी तहसीलदार जागर रावत रिटर्निंग ऑफिसर, जनपद सीईओ प्रभात द्धिवेदी सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तथा विकासखण्ड निसरपुर के लिये प्रभारी तहसीलदार काशीराम वास्केल को रिटर्निंग ऑफिसर एवं जनपद सीईओ कंचन वास्केल को संबंधित पंच वार्ड का सम्पूर्ण क्षेत्र के लिये सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

"> ');