रेलवे स्टेशन क्षेत्र की थीम के अनुसार बने -राज्यमंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर
रेलवे स्टेशन क्षेत्र की थीम के अनुसार बने । धार के स्टेशन में मांडू और भोजशाला की थीम ली जाए। इसके लिए जो दिक्कत है उसे क्लियर करें। रेलवे लाइन का कार्य लगातार चलता रहे। एनएचआई साथ के सभी इशू क्लियर कर ले । सभी प्लान और कार्य भविष्य को लेकर बनाएं। यह निर्देश केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में रेलवे कार्य की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में इंदौर दाहोद और धार छोटा उदयपुर रेलवे लाइन के बारे में विस्तार से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि एफआरए की जो भी दिक्कत है उसे शीघ्र दूर करें । सुलावड के किसानों का रास्ता बंद हो गया है उसका निराकरण करें। बैठक में विधायक धार नीना वर्मा, विधायक धरमपुरी कालू सिंह ठाकुर, डीआरएम रेलवे रजनीश कुमार, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।