बंद करे

रोजगार मेला का आयोजन 27 जनवरी को

 शासन की रोजगारोन्मुखी नीति के तहत जिले के बेरोजगार आवेदको हेतु डीडीयूजीकेवाय अन्तर्गत रोजगार के सुनहरे अवसर देने के उद्देश्य से म. प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन धार द्वारा  एक दिवसीय  रोजगार मेला  का आयोजन 27 जनवरी को प्रात: 11 बजे से *स्थान – दूध तलाई के पास दशहरे मैदान के कम्युनिस्ट हाल सागौर*  में किया जा रहा है।  पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र एवं आसपास की कंपनियों के प्रतिनिधि आवेदकों का साक्षात्कार लेकर प्रारम्भिक रूप से चयन करेंगे।  जिसमें 18 से 35 वर्ष के आवेदक जो कि आठवी से लेकर हाईस्कूल 12वी स्नातक स्नातकोत्तर किसी भी विषय में उत्तीर्ण व तकनीकी योग्यता जैसे आईटीआई के आवेदक भी रोजगार मेले में भाग लेकर योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकते है। इच्छुक आवेदक अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्रों के साथ बायोडेटा की प्रतियाँ एंव अन्य प्रमाण पत्र जैसे अंकसूची, आधार कार्ड, संमग्र आईडी एवं पासपोर्ट फोटो आदि के प्रमाण पत्रों की फोटो प्रतियों भी आवश्यक रूप से साथ लावें ।

"> ');