रोजगार मेले में 47 युवाओं का चयन
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि सोमवार को जिला रोजगार कार्यालय आय. टी. आय केम्पस इन्दौर नाका धार मे रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 105 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया, इसमें से कुल 47 युवाओं का विभिन्न कंपनियों द्वारा चयन किया गया। इनमें जील फैशन वियर प्रा. लि. ग्राम छायन बदनावर द्वारा 16, एल आय सी द्वारा 7, ओर आयसर कम्पनी बग्गड द्वारा 9, स.बी.आय. लाईफ इंश्योरेंन्स धार द्वारा 5 एवं आदित्य बिरला सन लाईफ इष्योरेंस धार ने 10 युवाओं का चयन किया गया।