बंद करे

लकडी के अवैध परिवहन पर प्रकरण पंजीबद्ध

वनमंडलाधिकारी विजयनंथम टी.आर. के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्राधिकारी मांडव सचिन सयदे के नेतृत्व में मंगलवार को मुखबीर की सुचना के आधार पर राजस्व क्षेत्र पीथमपुर मे जलाउ लकडी के अवैध परिवहन की सूचना प्राप्त होने पर संतोष कुमार उपाध्याय परिक्षेत्र सहायक बगडी एवं समस्त वन स्टॉफ की टीम गठित कर जप्ति की कार्यवाही की गई। जिसमे मौके पर आयशर वाहन में आधी भरी हुई पायी गयी, जिसमे नीम, सुबबुल की कटी हुई लकडी पायी गई। मौके पर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41, 42 के तहत वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध कर वाहन को डिपो नालछा लाकर प्रकरण को आगामी कार्यवाही हेतु विवेचना मे लिया गया।

"> ');