लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस केम्प का आयोजन
प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार में गुरुवार को स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं युवा संसाधन केंद्र द्वारा बेस्ट प्रैक्टिसेज के अंतर्गत जिला क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) धार द्वारा महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता पर व्याख्यान के साथ ही नवीन प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु कैंप का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. एस एस बघेल ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि महाविद्यालय समय-समय पर छात्र हित में सड़क जागरूकता शिविरों का आयोजन करेगा। विवेकानंद युवा संसाधन केंद्र के नोडल अधिकारी प्रोफेसर जितेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस कैंप में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, छात्राओं के लिए यह पूर्णतः निशुल्क है।