बंद करे

लाड़ली बहना योजना एक वरदान साबित हुई पूजा के जीवन में

सागौर निवासी श्रीमती पूजा पति प्रकाश पंवार के जीवन में लाड़ली बहना योजना एक वरदान साबित हुई। पूजा के पति प्रकाश मजदुरी करते है ओर उनका स्वास्थ भी ठीक नही रहता एवं वह अपना कार्य ठीक से नहीं कर पा रहे थे।  जिस वजह से परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। परिवार के जीवन निर्वहन और बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाना मुस्किल हो गया था,  तभी पूजा ने आंगनवाडी कार्यकर्ता  के माध्यम से लाड़ली बहना योजना में पंजीयन कराया। पूजा को प्रतिमाह लाड़ली बहना योजना से प्राप्त राशि से उसने किस्तो में एक सिलाई मशीन खरीदी एवं सिलाई का कार्य करना प्रारम्भ किया । इस प्रकार परिवार की आय बढ़ने लगी।  जिसका उपयोग उसने पति के इलाज एवं बच्चों की स्कूल फीस भरने में खर्च किया ।  आज पूजा पूर्णतः आर्थिक रूप से आत्म निर्भर है। अब पूजा के परिवार की आर्थिक स्थिति लगातार सुधर रही है। लाडली बहना योजना ने पूजा पंवार के जीवन में एक नई दिशा प्रदान की है । जिसके लिये पूजा पंवार ने  मुख्यमंत्री का बहुत आभार व्यक्त किया है।

"> ');