लावारिस वाहनों के संबंध में दावा 22 अगस्त तक प्रस्तुत कर सकेंगे
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनावर ने बताया कि पुलिस थाना मनावर में लावारिस वाहन रखे गये है। जिनका कोई भी व्यक्ति जो उक्त सम्पत्ति का दावा रखते है, वे 22 अगस्त तक न्यायालय में स्वयं उपस्थित होकर अपना स्वतः सिद्ध कर सकते है। इसके पश्चात म्याद प्राप्त आपत्ति को निराधार माना जाकर उस पर विचार नहीं किया जाकर विधिवत् वाहनों की नीलामी की जावेगी। अधिक जानकारी के लिये थाना मनावर प्रागंण में जाकर प्राप्त कर सकते है।