लोकसभा आम निर्वाचन-2024 भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले में गणना प्रेक्षक नियुक्त
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत धार के लिये मतगणना हेतु गणना प्रेक्षक नियुक्त किये गए हैं। जिसमें प्रेक्षक हिमांशु कुमार राय आईएएस-2010 को विधानसभा क्षेत्र कुक्षी, मनावर एवं धार के लिये नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक धनंयज सुकदेव निकम एससीएस-2001 को विधानसभा क्षेत्र गंधवानी के लिये नियुक्त किया है। इसी प्रकार प्रेक्षक दत्तप्रसाद ध्यानदेव नडे एससीएस-2001 को विधानसभा क्षेत्र सरदारपुर, धरमपुरी एवं बदनावर के लिये नियुक्त किया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों के लिये लायजनिंग अधिकारी, निज सहायक एवं स्टोनोग्राफरों की नियुक्त किये जाने का आदेश जारी किया है।