बंद करे

लोकसभा निर्वाचन हेतु अंतिम निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत करने हेतु प्रशिक्षण एवं लेखा समाधान की बैठक 24 व 29 जून को

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने बताया कि लोकसभा निवा्रचन-2024 संसदीय क्षेत्र 25 धार-महू अजजा के निर्वाचन व्यय लेखा की लेखा समाधान बैठक के पूर्व लेखा समाधान करने के लिये प्रशिक्षण एवं लेखा समाधान बैठक आयोजन करने के संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में लोकसभा निर्वाचन-2024 की मतगणना 4 जून पश्चात व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी, लेखे प्राप्त करने के लिये लगाये कार्मिक तथा समस्त अभ्यर्थियों, एजेंटों का प्रशिक्षण 24 जून को दोपहर 2.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार लेखा समाधान बैठक 29 जून को प्रातः 11.30 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित होगी। 

"> ');