लोकसभा निर्वाचन-2024 ज़िला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न होने पर सभी का आभार व्यक्त किया
ज़िला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा ने धार ज़िले में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न होने पर सभी मतदाताओं, अभ्यर्थियों, राजनैतिक दलों, अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षा बलों और मीडिया प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान कराने में सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा साथ ही उन्होंने मतदान प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले अन्य लोगों का भी आभार व्यक्त किया है।