लोक सभा निर्वाचन के मद्देनज़र अवैध धंधों में संलग्न व्यक्तियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही जारी
लोकसभा चुनाव 2024 की आदर्श आचार संहिता में धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में धार पुलिस द्वारा विगत 24 घंटो में अवैध मादक पदार्थ, आबकारी एक्ट में उल्लेखनीय कार्यवाही की गई। जिले में कुल 263 प्रकरणो में 299 अनावेदको के विरूद्ध बाउंड ओवर की कार्यवाही की गई। जिलें में कुल 06 आदतन बदमाशो के विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गई। अवैध मादक पदार्थ अंतर्गत थाना सेक्टर-01 द्वारा 02 आरोपियो के कब्जे से कुल 05 किलो चरस कीमती एक करोड रु. की जप्त करने में ऐतिहासिक सफलता हासिल की। थाना डही पुलिस द्वारा थाना डही अंतर्गत ग्राम बोरीयापुरा में दबिश देते हुए कुल 110 लीटर अवैध हाथ भट्टी से बनी कच्ची महुआ शराब को किया जप्त, साथ ही 12.5 क्विंटल महुआ लहान कीमती 50,000/- रुपये को मौके पर नष्ट किया गया।अनुभाग धामनोद द्वारा थाना धामनोद अंतर्गत ग्राम बुटीनाला में दबिश देते हुए कुल 200 लीटर अवैध हाथ भट्टी से बनी कच्ची शराब को किया जप्त, एवं 50 क्विंटल महुआ लहान कीमती 2 लाख रुपये को मौके पर नष्ट किया गया।
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए जिलें में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन में जिले के लिस्टेट गुंडे, बदमाशो एवं अपराधियों की गतिविधियों पर कडी नजर रखने एवं अवैध मादक पदार्थ, अवैध कच्ची महुआ शराब निर्माण में सक्रिय बदमाशों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जिलें के समस्त न.पु.अ./एस.डी.ओ.पी. महोदय के साथ-साथ समस्त थाना प्रभारियों को उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।
धार जिले में अवैध मादक पदार्थ के विरूद्ध थाना सेक्टर-01 पुलिस द्वारा बडी कार्यवाही करते हुए वाहन चेकिंग के दौरान मोटर सायकल से अवैध मादक पदार्थ चरस ले जाते 02 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। टीम द्वारा दोनो आरोपियो के कब्जे से कुल 05 किलो अवैध मादक पदार्थ चरस व घटना में प्रयुक्त एवेंजर मोटर सायकल कुल मश्रुका कीमती 1 करोड़ 2 लाख रुपये को जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध थाना सेक्टर-01 में अपराध क्रमांक 226/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
जिले में विगत 24 घंटो में आबकारी एक्ट के कुल 19 प्रकरणो 19 आरोपियों के कब्जे से कुल 553.42 लीटर अवैध देशी/अंग्रेजी शराब कीमती 55,820/- रुपये को जप्त करने में सफलता हासिल की। जिलें में अवैध कच्ची शराब निर्माता के विरूद्ध थाना डही व थाना धामनोद में बडी कार्यवाही की गई, जिसका विवरण इस प्रकार है-थाना डही पुलिस द्वारा थाना डही अंतर्गत ग्राम बोरीयापुरा में दबिश देते हुए कुल 110 लीटर अवैध हाथ भट्टी से बनी कच्ची महुआ शराब को जप्त कर मौके पर 12.5 क्विंटल महुआ लहान कीमती 50,000/- रुपये को नष्ट किया एवं 01 आरोपी के विरूद्ध थाना डही में अपराध क्रमांक 94/24 धारा 34(2), 34(1) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गयाl अनुभाग धामनोद पुलिस द्वारा थाना धामनोद अंतर्गत ग्राम बुटीनाला में दबिश देते हुए कुल 200 लीटर अवैध हाथ भट्टी से बनी कच्ची शराब को जप्त कर मौके पर 50 क्विंटल महुआ लहान कीमती 2,00,000/- रुपये को नष्ट किया एवं 02 आरोपियो के विरूद्ध थाना धामनोद में अपराध क्रमांक 240, 241/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
इसी तारतम्य में धार पुलिस द्वारा 263 प्रकरणो में कुल 299 अनावेदकगणो के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए बाउंड ओवर किया गया। साथ ही थाना नौगांव के 01, थाना राजगढ़ के 02, थाना कोतवाली के 01, थाना धरमपुरी के 01 कुल 06 बदमाशो का पूर्व अपराधिक रिकार्ड एवं वर्तमान में अपराध में सक्रिय होने से जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए हेतु बदमाशो के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही करते हुए जिलाबदर हेतु माननीय कलेक्टर धार महोदय को प्रकरण पेश किए गए।
जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं लोकसभा चुनाव-2024 को शांतिपूर्ण निष्पादन हेतु धार पुलिस की उक्त कार्यवाही आगामी दिनो में भी सतत जारी रहेगी।