बंद करे

लोक सभा निर्वाचन क्या करें,क्या ना करें की समझाईश पुलिस ऑफ़िसर्स को दी गई धार अनुभाग के पुलिस अमले को दिया गया प्रशिक्षण

आगामी लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियों के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुरक्षा कर्मियों की कार्य कुशलता में वृद्धि करने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में धार अनुभाग के समस्त थाना/चौकी, यातायात, महिला थाना, अजाक, रक्षित केन्द्र के सभी अधिकारी/कर्मचारियो का चुनाव प्रशिक्षण का कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक  कार्यालय स्थित सभागृह में सम्पन्न किया गया। पुलिस अधीक्षक  श्री सिंह के मार्गदर्शन में चुनाव का प्रशिक्षण  अनुभाग धार के सभी थानों/चौकी, यातायात, महिला थाना, अजाक, रक्षित केंद्र के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ-साथ होमगार्ड और कोटवारों को दिया गया।
                                         प्रशिक्षण जिला निर्वाचन कार्यालय के मास्टर ट्रेनर- प्रो गजेंद्र उज्जैनकर, श्री अनूप मंडलोई तथा श्री यशदेव के द्वारा दिया गया। ट्रेनर्स द्वारा पुलिस अधिकारियों / कर्मचारियों को “क्या करें”,  “क्या न करें ”  के बारे में जानकारी दी गई । इसके साथ ही सेक्टर पुलिस अधिकारियों के दायित्व और ड्यूटी के संबंध में बताया। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी थाना और चौकी प्रभारियों को चुनाव के संबंध मे कानूनी प्रावधानो, कानून व्यवस्था ड्यूटी, आदर्श आचारण संहिता के पालन तथा निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव कैसे कराया जाना है, इस संबंध में बताया एवम पुलिस मुख्यालय द्वारा बनाई गई चुनाव संबंधी फिल्म भी दिखाई गई। प्रशिक्षण  में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार,  नगर पुलिस अधीक्षक श्री रविन्द्र वास्कले, रक्षित निरीक्षक श्री पुरुषोत्तम बिश्नोई, यातायात प्रभारी निरीक्षक श्री प्रेमसिंह ठाकुर  सहित 180 अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।

"> ');