बंद करे

वन मण्डल धार में एक के बाद एक कार्यवाही करते हुए लकड़ी तस्करों पर लगाम लगाई जा रही

वन मण्डल धार में एक के बाद एक कार्यवाही करते हुए लकड़ी तस्करों पर लगाम लगाई जा रही है। गत रात्री वन मण्डल अधिकारी श्री विजयनंथम टी. आर. द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर फिर एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। वन मंडल अधिकारी धार द्वारा बताया गया कि मनावर के पास निगरनी बाकानेर मार्ग पर अवैध रूप से लकड़ी कटाई और परिवहन का कारोबार हो रहा है। मुखबिर की सूचना पर गस्ति एवं चेकिंग दल का गठन कर भेजा गया। रात के अंधेरे में एक लाल कलर की आयशर यहाँ तेजी से बाकानेर से खलघाट मार्ग की ओर जा रहा थी। टीम द्वारा घेराबन्दी कर वाहन को रुकवाया गया एवं पास जाकर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर देखा जिसका नंबर MP09GF7800 और गाड़ी की तलाशी ली गई। जिसमे नीम और बबूल की गीली लकड़ी भरी हुई पाई गई। वाहन चालक नौशाद पिता आजाद खान निवासी मुसावदा बताया गया। वाहन चालक से लकड़ी कटाई एवं परिवहन अनुज्ञा पत्र दस्तावेज मांगे गए, उसके पास कोई भी दस्तावेज नहीं होना बताया गया । तत्काल टीम द्वारा मौका की कार्यवाही की गई एवं वाहन को वन परिक्षेत्र कार्यालय सरदारपुर लाया गया एवं जांच कार्यवाही प्रचलित है। वाहन में अनुमानित 4.5 घन मीटर लकड़ी पाई गई, जिसका बाजार मूल्य लगभग 70 हजार रुपए आँका गया। दल का मार्गदर्शन उप वन मण्डल अधिकारी सरदारपुर श्री संतोष रनशोरे द्वारा किया गया एवं गठित दल का नेतृत्व रेंजर सरदारपुर श्री शैलेन्द्र सोलंकी द्वारा किया गया। कार्यवाही में उल्लेखनीय योगदान सुरेन्द्र वासकेल (वनपाल) रमेश निगम एवं नानुराम अलावे वनरक्षक एवं जुबेर खान का रहा।

"> ');