बंद करे

वर्षा ऋतु को देखते हुए होमगार्ड का अमला सजग एवं सतर्क रहे – कलेक्टर श्री मिश्रा डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड के कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

वर्षा ऋतु को देखते हुए होमगार्ड का अमला सजग एवं सतर्क रहे और आम जनता को भी सतर्कता के लिए आगाह करे ताकि कोई ना दुघर्टना हो। अतिवर्षा या बाढ़ की चुनौतियों से निपटने के लिए संबंधित विभागों से समन्वय में कोई कमी नहीं रहना चाहिए। ये निर्देश कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आज डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड के कार्यालय के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कमांडेंट आरपी मीणा को दिए। निरीक्षण के दौरान एसपी मनोज सिंह भी साथ मौजूद रहे। कलेक्टर श्री मिश्रा ने कार्यालय में उपलब्ध आपदा उपकरणों का निरीक्षण कर संचालन की प्रणाली देखी। साथ ही एसडीआरएफ की टीम के सतत अभ्यास एवं उपकरणों के निरंतर संचालन एवं रख रखाव के निर्देश भी दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि पुलों पर पानी का भराव हो तो लोगों को न जाने दें। बांधों से पानी छोड़ें तो प्रभावित होने वाले एरिया को पहले से अलर्ट करें। तैराक दल भी ऐसे स्थानों पर उपलब्ध रहें। स्थानीय स्तर पर तालमेल रहे। अतिवर्षा की स्थिति और बाढ़ की चुनौती से प्रशासन को निपटना है। उन्होंने कहा कि कोई जनहानि न हो, इसके लिए सजग रहें। निरंतर मानीटरिंग होती रहे। कंट्रोल रूम की ड्यूटी वाले अधिकारी- कर्मचारी 24 घंटे सजग और सतर्क रहेंगे।

"> ');