वाद-विवाद तथा तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में वक्ताओं ने दिखाई अपनी वकृत्व कला का कौशल
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान धार में आयोजित ज़ोन स्तरीय वाद-विवाद एवं अन्य साहित्यिक स्पर्धाओं में पश्चिम क्षेत्र की 6 जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। वाद-विवाद स्पर्धा में प्रिंट मीडिया तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की सकारात्मक भूमिका पर पक्ष तथा विपक्ष के वक्ताओं ने वितर्क के साथ अपने विचार रखे। वाद-विवाद प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में सलोनी राजपुत खण्डवा प्रथम, कृतिका तोमर बडवानी द्वितीय तथा दिव्यांषी ग्रेवाल धार तृतीय रहे। बालक वर्ग में माहिर पाटीदार प्रथम, रामकरण जलखरे खण्डवा द्वितीय तथा रजतगिरी हरदा तृतीय रहे। तात्कालिक भाषण स्पर्धा में बालिका वर्ग में मनीषा डावर खरगौन प्रथम तृप्ती बुंदेकर खण्डवा द्वितीय तथा श्वेता राठौड बडवानी तृतीय रहे। बालक वर्ग में माहिर पाटीदार धार प्रथम, विष्वास पांचाल खण्डवा द्वितीय तथा अनुराग सिंह सोलंकी तृतीय रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय शुक्ला सहायक प्राध्यापक डाइट इन्दौर ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में आरआई धार बिष्नोई एवं प्राचार्य डाइट धार मनोज शुक्ला मंचासीन रहे। निर्णायक के रूप में अनुपमा काशीव एवं प्रीती तिवारी उपस्थित रही। साहित्यिक स्पर्धाओं के अन्तर्गत कहानी वाचन में बालिका वर्ग में डाइट खरगौन प्रथम तथा डाइट खण्डवा द्वितीय रहे। बालक वर्ग मे डाइट हरदा प्रथम तथा डाइट खण्डवा द्वितीय रहे। लघुकथा लेखन बालिका वर्ग में डाइट खण्डवा प्रथम डाइट हरदा द्वितीय रहे। बालक वर्ग में खण्डवा डाइट प्रथम तथा डाइट बडवानी द्वितीय रहे। व्यंग्य लेखन बालिका वर्ग में डाइट बडवानी विजेता तथा डाइट हरदा उपविजेता रहे। बालक वर्ग में डाइट धार प्रथम तथा डाइट खण्डवा द्वितीय रहे। निबंध लेखन बालिका वर्ग में विजेता डाइट खरगौन तथा उपविजेता डाइट धार । बालक वर्ग में डाइट धार प्रथम तथा डाइट खण्डवा द्वितीय रहे। चित्रकला स्पर्धा में बालिका वर्ग में डाइट बडवानी प्रथम तथा डाइट अलीराजपुर द्वितीय रहे। बालक वर्ग मंे डाइट अलीराजपुर प्रथम तथा डाइट धार द्वितीय रहे। कविता लेखन बालिका वर्ग में डाइट अलीराजपुर प्रथम तथा डाइट हरदा द्वितीय रहे। बालक वर्ग में डाइट हरदा प्रथम तथा डाइट खण्डवा द्वितीय रहे। साहित्यिक प्रतियोगिता के संचालन में डॉ. श्रीकांत द्विवेदी, अनुपमा काशीव, प्रीति तिवारी, विभा मिश्रा, अरूण शर्मा तथा राजेश सक्सेना का सहयोग सराहनीय रहा। कहानी वाचन कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक संजय शुक्ला डाइट इन्दौर, डॉ. पाराषर प्राचार्य डाइट खण्डवा, डॉ. साधना भंवर प्राचार्य डाइट बडवानी मंचासीन रहे। आभार ठाकुरलाल मालवीय डाइट धार ने माना। प्रथम स्थान पर रहें प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा धार के छात्राध्यापकों के उत्कृष्ठ प्रदर्षन हेतु प्राचार्य डाइट धार मनोज शुक्ला एवं डाइट धार के व्याख्याता जितेन्द्र शर्मा, प्रमोद शर्मा, कमल सिंह ठाकुर, ठाकुरलाल मालवीय, प्रमोद जायसवाल, शर्मिला रावल, भूषण देशपाण्डे एवं समस्त कार्यरत स्टॉफ के द्वारा हार्दिक बधाई दी गई।