बंद करे

विज्ञान केंद्र भोपाल से आई भ्रमणशील प्रदर्शनी से विद्यार्थियों ने समझे विज्ञान के सिद्धांत विगत दिवस मंत्री श्री शाह ने बस को भोपाल से किया था रवाना

जनजातीय कार्य विभाग के सहयोग से आंचलिक विज्ञान केंद्र भोपाल द्वारा मापन एवं ऊर्जा विषय पर आधारित विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम अंतर्गत विगत दिवस जनजातीय कार्य विभाग मंत्री श्री विजय शाह ने आंचलिक विज्ञान केंद्र से बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विज्ञान प्रदर्शनियों के आयोजन के लिए रवाना की गई यह बस गुरुवार को धार के सी. एम. राइज स्कूल में पहुंची। संस्था के प्राचार्य डॉ स्मृति रत्न मिश्र ने बताया कि यह बस दो दिन तक सी एम राइज स्कूल में रहेगी। विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने इस बस में लगी हुई विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया। बस के साथ आए प्रशिक्षक ने विद्यार्थियों को मानव जीवन में ऊर्जा की महत्ता को बताते हुए ऊर्जा एवं मापन से संबंधित अनेकों मॉडल विद्यार्थियों को समझाएं । चलित विज्ञान प्रदर्शनी में रीजनल साइंस सेंटर भोपाल से भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी बस में आयतन मापक, क्षेत्रफल मापन गुरुत्वीय त्वरण मापक, ऊंचाई मापक, बल मापक यंत्र, प्रतिक्रिया समय मापन, वायु गति मापक( व्यू फोर्ट स्केल) हाइड्रोमीटर, इलेक्ट्रिक फ्लो मीटर, पीएच स्केल, भूमि का क्षेत्रफल मापन, पल्स ऑक्सीमीटर आदि के चलित मॉडल है, जिन्हे विद्यार्थियों ने बहुत अच्छे तरीके से समझा। इस अवसर पर सीएम राइज स्कूल धार के प्राचार्य डॉ स्मृति रत्न मिश्र सहित विज्ञान शिक्षक श्रीमती कुसुम लश्करी एवं अन्य शिक्षक श्रीमती अनीशा खान, श्रीमती मेघना शर्मा, श्रीमती सोनी शर्मा ,श्रीमती पूजा सेंधव, श्रीमती सुनीता बैरागी, हेमंत कोष्टी, राम सिंह रावत, आनंदीलाल बवानिया, अर्जुन गिरी गोस्वामी सहित समस्त स्टाफ एवं छात्र उपस्थित रहे।

"> ');