बंद करे

वित्तीय वर्ष में 119.39 करोड रूपए राजस्व प्राप्त

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के निर्देशानुसार में वित्तीय वर्ष 2024-25 में 119.39 करोड रूपए राजस्व प्राप्त किया गया है । खनि अधिकारी राकेश कुमार कनेरिया ने बताया कि खनि निरीक्षक संदेश पिपलोदिया, रमेश सोलंकी एवं खनिज टीम द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्राप्ति 119.39 रूपए पिछले वित्तीय वर्ष की प्राप्ति का 130 प्रतिशत है। राजस्व लक्ष्य में सर्वाधिक योगदान मुख्य खनिज चूना पत्थर से प्राप्त रायल्टी का रहा। शेष अन्य में गौण खनिज पत्थर, गिटटी, मुरम, रेत, एम-सेण्ड की रायल्टी से लक्ष्य पूर्ण किया गया। साथ ही संपूर्ण जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण पर सतत् कार्यवाही करते हुए इस वित्तीय वर्ष में कुल 252 प्रकरण विभिन्न वाहन मालिको, अवैध उत्खननकर्ताओं, अवैध भण्डारणकर्ताओ के विरूद्ध पंजीबद्ध किये गये, जिसमे 2.93 करोड रूपए की राशि अर्थशास्ति अधिरोपित कर जमा कराई गई।

"> ');