• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

वित्तीय समावेशन कार्यशाला का आयोजन

सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र मांडव में महिला एवं बाल विकास विभाग व मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को स्व सहायता समूह सदस्यों को महिला सशक्तिकरण हेतु वित्तीय साक्षरता पर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। 

       प्रशिक्षण में समस्त स्व सहायता समूह  सदस्यों को वित्तीय साक्षरता के बारे में समस्त जानकारी दी गई। जिसमें बचत कैसे करना, बैंक में खाता कैसे खुलवाने, बैंक में बचत करने के फायदे, एफडी करने के फायदे, बैंक से ऋण लेने का फायदा, ब्याज दर की बारे में, डिजीटल इंडिया अंतर्गत ऑनलाइन बैंकिंग, नगद रहित व्यवहार, साइबर फ्रॉड आदि के बारे में भी सभी को विस्तार से बताया गया ।
      प्रशिक्षण जिला प्रबंधक सुक्ष्म वित्त श्री प्रवीण सोलंकी व श्रीमती डिपंल जोशी के द्वारा दिया गया। बैठक का शुभारंभ धार विकासखंड की विकासखंड प्रबंधक श्री सावन पाटीदार के द्वारा किया गया एवं अंत में आभार सीटीसी नोडल श्री महेन्द्र धनगर के द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर स्वसहायता समूह के सदस्य एवं जिला व विकासखंड स्तरीय समस्त स्टाफ एवं नालछा विकासखंड के स्व सहायता समूह सदस्य उपस्थित रहे।

"> ');