विद्यार्थियों को मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति से अवगत कराया
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सिलेंस धार में तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन सोमवार को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.एस. बघेल एवं प्रशासनिक अधिकारी डॉ. आईशा खान के मार्गदर्शन में विभिन्न गतिविधियों के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य डॉं. बघेल ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति से अवगत कराते हुए महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों एवं मध्यप्रदेश की विशेष उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। महाविद्यालय की नोडल अधिकारी डॉ. प्रभा सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। प्रतियोगिताओं से न केवल व्यक्तित्व में निखार आता है बल्कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से विद्यार्थी अपने प्रदेश और देश का नाम विश्व भर में रोशन कर सकता है। आयोजित प्रतियोगिताओं में निबंध में प्रथम स्थान मोनिका मंडलोई, द्वितीय स्थान ललिता गिलेश तथा तृतीय स्थान सेवंता निनामा ने प्राप्त किया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान देवांश प्रजापति, द्वितीय स्थान प्रीति मंडलोई तथा तृतीय स्थान कोमल मंडलोई ने प्राप्त किया। विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम में प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। संपूर्ण कार्यक्रम में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई एवं स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के कैरियर मित्र विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भागीदारी निभाई। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक डॉ. प्रतीक्षा पाठक एवं आभार डॉ. मीरा जामोद द्वारा व्यक्त किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम डॉ. अरुणा मोटवानी के दिशा निर्देश में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में डॉ. सुलोचना पाटिल, डॉ. राजश्री विभूते, डॉ. भावना परमार, डॉ. लक्ष्मी बघेल, डॉ. नम्रता खुराना, डॉ. विनीता डावर, प्राध्यापक रमेश जमरा, प्राध्यापक नरेन्द्र सिंह चौहान की सक्रीय भागीदारी रही।