विधानसभा क्षेत्र सरदारपुर के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री हज्र ने ली बैठक
मध्यप्रदेश-विधानसभा-निर्वाचन-2023 के तहत विधानसभा क्षेत्र सरदारपुर के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री रामशीस हज्र ने गुरूवार को सरदारपुर में सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस और नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में सरदारपुर आरओ श्री राहुल चौहान ने उन्हें बैठक के संबंध में जानकारियों से अवगत कराया। बैठक में एसडीओपी आशुतोष पटेल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।