• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

विधानसभा निर्वाचन-2023* *निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारी-कर्मचारी डाक मतपत्र से कर सकेंगे मतदान* *सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिये बनाये गये फेसिलिटेशन सेंटर*

जिले में विधानसभा निर्वाचन की व्यापक तैयारियां जारी हैं। विधानसभा निर्वाचन के मतदान दलों मे नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी, सेक्टर अधिकारी, बीएलओ, ड्रायवर, कंडक्टर आदि डाक मतपत्र से अपना मतदान कर सकेंगे। इसके लिये कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा के निर्देशन में सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों के लिये फेसिलिटेशन सेंटर बनाये गये हैं। यह सेंटर विधानसभा मुख्‍यालय पर मतदान दलों के प्रशिक्षण केन्‍द्र पर रहेंगे एवं एक सेंटर रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय स्‍थल पर रहेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अश्विनी कुमार रावत ने बताया कि प्रशिक्षण केन्‍द्र पर स्‍थापित फेसिलिटेशन सेंटर पर डाकमत पत्र से मतदान की कार्यवाही 7 नवम्बर से 9 नवम्बर तक सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक एवं रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में स्थित सेंटर पर दिनांक 7 नवम्‍बर से 15 नवंबर तक चलेगी।

"> ');