विधानसभा निर्वाचन-2023* *14 चालान बनाये 1000 रुपए शमन शुल्क वसूला*
कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के आदेश अनुसार वाहनों पर अनाधिकृत राजनीतिक चिन्ह ,बेनर ,पोस्टर ,अनधिकृत हूटर , अमानक नम्बर प्लेट एवं मोटरयान से सम्बंधित अन्य अपराधों के लिए परिवहन विभाग द्वारा एसएसटी चेक पोस्ट -गणपुर चौकड़ी पर आरटीओ और एसडीएम मनावर द्वारा संयुक्त कार्यवाही की गई। जिसमे कुल 14 वाहनों के चालान बनाये गए। जिनसे कुल 10,000 रुपए का शमन शुल्क वसूल किया गया।