बंद करे

विधायक श्रीमती वर्मा ने किया विगत एक वर्ष में राज्य शासन द्वारा किये गये कार्यों को लेकर आयोजित प्रर्दशनी का शुभारंभ

विधायक नीना वर्मा ने आज विक्रम ज्ञान मंदिर लालबाग परिसर में लगाई गई एक वर्ष में राज्य शासन द्वारा किये गये अनेक निर्णय, महत्वपूर्ण कार्य और उपलब्धियों पर केन्द्रित तीन दिवसीय प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष नेहा बोड़ाने, एडीएम अश्विनी कुमार रावत, एसडीएम रोशनी पाटीदार, सीएमओ विकास डावर सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि और नागरिकगण मौजूद रहे।
     ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 11 दिसंबर 2024 से 26 दिसंबर 2024 तक जनकल्याण पर्व का आयोजन किया जा रहा है।जनकल्याण पर्व के अवसर पर उक्त प्रदर्शनी दिनांक 13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आमजन के लिए खुली रहेगी।

"> ');