’विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में मैराथन दौड का आयोजन’’
विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार ’’विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में मैराथन दौड का आयोजन’’ किया गया एवं विधिक सेवा सप्ताह, 2025 का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री संजीव कुमार अग्रवाल द्वारा की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धार की ओर से समन्वय व प्रतिनिधित्व न्यायाधीश/सचिव श्री प्रदीप सोनी द्वारा समस्त स्टाॅफ के साथ किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में विशेष न्यायाधीश श्रीमती मेरी मारग्रेट फ्रांसिस डेविड, सहित समस्त न्यायाधीशगण, पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी, जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री अभिषेक चैधरी, जिला वनमंडलाधिकारी श्री विजयमंथन टी.आर., जिला अभिभाषक संघ के उपाध्यक्ष श्री राकेश चैधरी, सचिव श्री संतोष जाट, अनुविभागीय अधिकारी श्री राहुल गुप्ता, जेल अधीक्षक श्री आर.आर. डांगी, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सिमोन सुलिया, एल.ए.डी.सी.एस. चीफ श्री सतीश ठाकुर उपस्थित रहें। कार्यक्रम में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण, एस.बी.आई. के प्रबंधक श्री बी. संतोष, खेल एवं युवा कल्याण विभाग से जिला खेल अधिकारी श्री राकेश शाक्य एवं उनकी टीम, धार शहर के विभिन्न स्कूलों व काॅलेेजों से पधारे समस्त प्राचार्य एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण तथा प्रतिभागी शामिल हुए। मैराथन दौड का आयोजन न्यायालय परिसर, से होते हुए त्रिमूर्ति चैराहा से इंदौर नाका से वापस न्यायालय परिसर, धार तक किया गया। इस मैराथन दौड में स्कूल-पी.एम. श्री. केन्द्रीय विद्यालय धार, उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र.-01 धार, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय धार, राजा भोज कन्या शाला धार, दिल्ली वल्र्ड पब्लिक स्कूल धार, सेंट जार्ज इंग्लिस मीडियम स्कूल धार, सरदार पटेल इंटरनेशनल स्कूल धार, आदर्श आवासीय विद्यालय धार, पाटीदार हायर सेकेण्डरी स्कूल धार, काॅलेज-शासकीय लाॅ काॅलेज, धार, भारतीय खेल प्राधिकरण, धार के एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारी एवं अधिकारीगण, अधिवक्तागण द्वारा न्यायाधीशगण के साथ मैराथन दौड़ में भाग लिया गया, जिसमें लगभग 700 से 800 प्रतिभागीयों ने भाग लिया। विधिक सेवा प्राधिकरण की गतिविधियों में लगातार विशेष सहयोग प्रदान करने हेतु न्यायालय धार, जिला प्रशासन धार, पुलिस विभाग धार, जिला अभिभाषक संघ धार, जिला जेल धार, लीगल एड डिफेंस काउंसिल कार्यालय धार को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम कें सहयोग हेतु भाग लेने वाले सभी स्कूलो/काॅलेजों/संस्थानों को भी ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। खेल विभाग एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री आनंद तिवारी को भी उनके सहयोग हेतु प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा ट्राफी प्रदान की गई। मैराथन दौड में पुरूष व महिला वर्ग के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले व उनके अतिरिक्त अन्य 05-05 पुरूष एवं महिला वर्ग के स्कूली बच्चों को ट्राॅफी, मेडल एवं पुरूस्कार से सम्मानित किया गया। मैराथन दौड़ के आयोजन का मंच संचालन रक्षित निरीक्षक श्री पुरूषोत्तम विश्नोई द्वारा किया गया, एवं कार्यक्रम का आभार श्री प्रदीप सोनी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, धार द्वारा किया गया। उपस्थित समस्त प्रतिभागियो हेतु स्वल्पाहार की भी वितरित किये गये। मैराथन के माध्यम से विधिक सेवा के संबंध में आमजन को जागरूक किया गया।