बंद करे

विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में मैराथन दौड एवं विधिक जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन हुआ

विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा‌ प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष संजीव कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता एवं जिला न्यायाधीश/सचिव उमेश कुमार सोनी की उपस्थिति में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं भारतीय स्टेंट बैक, कलेक्ट्रेट शाखा धार के संयुक्त तत्वाधान में मैराथन दौड एवं विधिक जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ (न्यायालय परिसर, एस.पी.आफिस रोड, रतलाम रोड, घोडा चौपाटी, त्रिमूर्ती चौराहा से न्यायालय परिसर तक) आयोजन किया गया। साथ ही न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान किए जाने हेतु प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। मैराथन दौड में 15 से 25 वर्ष के, 26 से 50 वर्ष तक की उम्र के प्रतिभागियों द्वारा अधिक संख्या में प्रतिभागिता की गई। मैराथन दौड में प्रत्येक वर्ग के विजेताओं ट्रॉफी एवं पुरूस्कार माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अग्रवाल द्वारा वितरित किए गए । साक्षरता शिविर में विशेष न्यायाधीश पंकज सिंह माहेश्वरी सहित समस्त न्यायाधीशगण, ए.डी.एम. अश्विनी कुमार रावत, अध्यक्ष अभिभाषक संघ हितेषसिंह ठाकुर, सचिव अभिभाषक संघ संतोष जाट, नगर पुलिस अधीक्षक रवीन्द्रसिंह वास्केल, भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक दीपक सिसोदिया, एस.बी.आई कलेक्ट्रेट शाखा प्रबंधक बी. संतोष, फील्ड आफिसर सचिन गुप्ता, रक्षित निरीक्षक पुरूषोत्तम विश्नोई, यातायात थाना प्रभारी प्रेमसिंह ठाकुर, सहायक संचालक, जनजातीय कार्य विभाग आनंद पाठक, खेल अधिकारी, राजेन्द्र शाक्य, चीफ. एल.ए.डी.सी.एस सतीश ठाकुर एवं अधिवक्तागण, भारी संख्या में प्रतिभागीण मैराथन दौड में सम्मिलित हुए।

"> ');