बंद करे

विधिक सेवा शिविर का आयोजन हुआ

वन स्टॉप सेंटर धार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया। शिविर में पॉक्सो कोर्ट पंचम अपर सत्र न्यायाधीश रेखा आर. चद्रवंशी द्वारा घरेलू हिंसा अधिनियम की जानकारी देने के साथ ही वन स्टॉप सेंटर द्वारा हिंसा से पीड़ित महिलाओं को दी जाने वाली विधिक सहायता की जानकारी विस्तार से देते हुए बताया कि पीड़ित महिलाओं का निःशुल्क कोर्ट केस दायर करवाया जाता है, उसे आसान कर महिलाओं को अधिक से अधिक सहायता प्रदान करने के लिए सलाह दी। प्रषासक वन स्टॉप सेंटर ज्योत्सना सिंह ठाकुर द्वारा वन स्टॉप सेंटर में हिंसा से पीड़ित महिलाओं, बालिकाओं को दी जाने वाली सहायताओं की जानकारी दी गई। इस अवसर पर लीगल एड डिकेस काउंसलिंग कार्यालय धार से नीती सोनी, रूबीना बानोशाह एवं वन स्टॉप सेंटर से चेतना राठौर, लीला रावत, सरिता चौहान, संतोषी कटारे, निर्मला एवं देवीसिंह बामनियॉ उपस्थित थे।

"> ');