विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत स्कूलों विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन
म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री संजीव कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में ं’’विधिक सेवा सप्ताह, 2025 अंतर्गत राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के अवसर पर मंगलवार को केन्द्रीय विद्यालय, धार एवं दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, धार में विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें जिला न्यायाधीश श्री विकास शुक्ला, एवं न्यायाधीश एवं सचिव श्री प्रदीप सोनी द्वारा सहभागिता की गई। षिविर में न्यायाधीश/सचिव श्री सोनी द्वारा छात्रों को न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह मनाये जाने का कारण, उददेश्य के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की संरचना, कार्यप्रणाली, कार्यशैली, प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गरीब, कमजोर, एवं वंचित समुदाय के व्यक्तियों तक न्याय की पहुॅच सुलभ करवाने हेतु सक्रिय रूप से कार्यरत है। इसी प्रकार जिला न्यायाधीश श्री शुक्ला द्वारा षिक्षा का अधिकार, बाल अधिकार, पॉक्सो अधिनियम, बालश्रम विरोधी कानून, सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियम, साइबर सुरक्षा, आदि की जानकारी दी गई। इस अवसर पर संस्थाओं में प्राचार्य, शिक्षकगण, एवं छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।