विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न, उर्वरक व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश
जिला मुख्यालय पर कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा की अध्यक्षता में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, उद्यानिकी, पशुपालन, परियोजना संचालक आत्मा सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित विभिन्न केंद्रीय योजनाओं की जिला स्तरीय क्रियान्वयन एवं निगरानी समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में योजनाओं की प्रगति, हितग्राही चयन एवं लाभ वितरण की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में शासन द्वारा नामित समिति के अध्यक्ष कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा एवं उपाध्यक्ष जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक चौधरी ने निर्देशित किया कि सभी केंद्रीय योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों का चयन समयसीमा में पूर्ण किया जाए तथा लघु, सीमांत एवं महिला किसानों को प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाए। वन पट्टाधारी कृषकों को भी प्राथमिकता से लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री मिश्रा ने बैठक में बताया कि वर्तमान में यूरिया एवं डीएपी जैसे उर्वरकों की उपलब्धता सीमित है, अतः विकल्प के रूप में उपलब्ध उर्वरकों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। कृषि एवं सहकारिता विभाग को निर्देशित किया गया कि वे विभिन्न किसान संगठनों एवं कृषकों से संवाद स्थापित कर उन्हें नैनो यूरिया एवं डीएपी के उपयोग की विधि और उसके लाभों की जानकारी दें, जिससे नैनो तरल उर्वरकों को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने कहा कि आगामी रबी सीजन को ध्यान में रखते हुए उर्वरकों की आपूर्ति एवं वितरण की व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुनियोजित बनाया जाए ताकि किसी प्रकार की कमी उत्पन्न न हो। बैठक में उप संचालक कृषि एवं परियोजना संचालक आत्मा श्री ज्ञानसिंह मोहनिया, उप संचालक उद्यानिकी श्री नीरज सांवलिया, उप संचालक पशुपालन श्री सिसोदिया, सहायक संचालक श्री टी.एस. चौहान, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रबंधक श्री प्रमोद दुशांने, उपायुक्त सहकारिता सुश्री वर्षा श्रीवास, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.के. रायकवार, जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक श्री संजय सोनी, आत्मा अंतर्गत नामित प्रगतिशील किसान एवं अशासकीय संगठनों के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।