बंद करे

विश्वस्तनपान सप्ताह अंतर्गत जागरूकता रेली

 एकीकृत बाल विकास परियोजना धार शहरी में विश्व स्तनपान सप्ताह (1-7 सप्ताह) अंतर्गत जागरूकता रैली का शुक्रवार को आयोजन किया गया। जिसमें परियोजना की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पर्यवेक्षकों ने सहाभागिता दी। रैली का प्रारंभ परियोजना अधिकारी सुश्री सुनीता चौहान द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया। कार्यकर्ता स्तनपान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नारे लगाते हुए एवं संदेश लिखे तरिन्तयां लेकर चल रहे थे। रैली परियोजना कार्यालय से प्रारंभ होकर पाटीदार चौराहा, घोडा चौपाटी, मोहन टॉकीज होते हुए पुनः कार्यालय में समापन किया गया। समापन पश्चात् परियोजना अधिकारी ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि हमें क्षेत्र में सभी को निम्न 03 संदेशो का प्रचार प्रसार करना है। इनमें जन्म के तुरंत बाद स्तनपान, जन्म के छः माह बाद उपरी आहार की शुरूआत तथा छः माह बाद उपरी आहार की शुरूआत के साथ 02 वर्ष तक स्तनपान शुरू संदेश शामिल है।

"> ');