विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस का आयोजन
विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष धार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला उपभोक्ता आयोग के सदस्य हर्षा रूणवाल के मुख्य आतिथ्य तथा अपर कलेक्टर धार अश्विनी रावत की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उपभोक्ता आयोग को जागरूक करने हेतु विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने विभाग से संबंधित जानकारियां प्रस्तुत की गई। खाद्य एवं औषधि प्रशासन से खाद्य सुरक्षा अधिकारी शेलेन्द्र गुप्ता द्वारा कुछ घरेलू नुस्खो का उपयोग कर मिलावटी एवं अमानक स्तर के पदार्थ की जांच करना बताया गया जिससे उपभोक्ता हानिकारक उत्पादो का उपयोग करने से बच सके एवं संबंधित की शिकायत दर्ज करवा सके। कार्यक्रम के अध्यक्ष अपर कलेक्टर धार अश्विनी रावत द्वारा अपने उद्बोधन में छात्रावास व अन्य संस्थानों की नियमित जांच करने हेतु निर्देशित किया गया। हितग्राहियों को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के विभिन्न प्रावधानों तथा उपभोक्ता आयोग द्वारा उपभोक्ताओ को दिए गए न्याय के संबंध में विस्तृत रूप से बताया गया। मुख्य अतिथि हर्षा रूणवाल द्वारा उपभोक्ताओं का ठगी से बचने के लिए स्वयं का जागरूक होना अति आवश्यक है बताया गया। धार जिले के विभिन्न उपभोक्ता संगठन के पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे, म.प्र. राज्य उपसचिव अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन सतीश वर्मा, लेखा शर्मा महिला जागरूक उपभोक्ता संगठन, साबिर खान सदस्य जागरूक उपभोक्ता संगठन, सुनिल दौराया राष्ट्रीय सचिव जागरूक उपभोक्ता संगठन, अजय चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी शिंदे सर भी उपस्थित रहे तथा इनके द्वारा अपने उद्बोधन में उपभोक्ता अधिकारों की उपयोगिता को रेखांकित किया। कार्यक्रम के अंत में जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीराम बरडे के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शालिनी सिंह राठौड़ के द्वारा किया गया।