बंद करे

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर निकाली गई एड्स जागरूकता रैली

जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमेश सोनी ने विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिला एड्स नियंत्रण समिति द्वारा आयोजित एड्स जागरूकता रैली को जिला चिकित्सालय से हरी झंडी दिखाई। रैली प्रातः जिला चिकित्सालय से प्रांरभ होकर, कुम्हार गड्डा, बस स्टेण्ड, मोहन टॉकिज चौराहा होते हुए लालबाग पर समाप्त हुई। रैली में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, ए.एन.एम. ट्रेनिंग सेन्टर के स्टॉफ, जिला क्षय केन्द्र एवं एड्स नियंत्रण समिति, संजीवनी कॉलेज ऑफ नर्सिंग एवं धार कॉलेज ऑफ नर्सिंग के विद्यार्थियों ने हाथ में बैनर-पोस्टर, तख्तीयां लेकर जागरूकता का संदेश दिया।

    जिला एड्स नोडल अधिकारी डॉक्टर संजय जोशी ने बताया कि 15 दिसंबर तक संपूर्ण जिले में एड्स के प्रति जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम एवं कार्यशालाएं भी आयोजित होगी। इसके अतिरिक्त एच.डी.एफ.सी. बैंक घाटा बिल्लोद में ब्लड डोनेशन कैम्प का भी आयोजन किया गया।

 

"> ');