बंद करे

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गई

विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार को जिला एड्स नियंत्रण समिति धार द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। साथ ही 7 दिसंबर तक संपूर्ण जिले में एड्स के प्रति जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रम एवं कार्यशालाएं भी आयोजित होंगी। रैली प्रातः 10 बजे जिला चिकित्सालय से प्रांरभ होकर, कुम्हार गड्डा, बस स्टेण्ड, मोहन टॉकिज चौराहा होते हुए लालबाग पर समाप्त हुई। रैली का शुभारंभ अपर कलेक्टर अश्विन कुमार रावत, मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. शिन्दे एवं सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय डॉ. मुकुन्द बर्मन ने हरी झण्डी दिखाकर किया। रैली में ए.एन.एम. ट्रेनिंग सेन्टर, धार कॉलेज ऑफ नर्सिंग के विद्यार्थी हाथ में बैनर-पोस्टर, तख्तीयां लेकर जागरूकता का संदेश देते रहे। रैली में स्वास्थ्य विभाग के समस्त कार्यक्रम अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से कर्मचारी, चिकित्सा अधिकारी, जिला चिकित्सालय के कर्मचारी, ए.एन.एम. ट्रेनिंग सेन्टर के स्टॉफ, जिला एड्स नियंत्रण समिति स्टॉफ, विहान (समग्र) स्टॉफ, जिला क्षय केन्द्र एवं एड्स नियंत्रण समिति के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला एड्स नोडल अधिकारी डॉ. संजय जोशी द्वारा दी गई।

"> ');