विश्व छात्र दिवस मनाया
मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग कैरियर मार्गदर्शन योजना के तहत प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार के स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत महाविद्यालय में मंगलवार को विश्व छात्र दिवस मनाया गया, जिसमें ‘‘छात्रों के भविष्य के लिए समग्र शिक्षा’’ थीम पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में मुख्य वक्ता विवेकानंद प्रकोष्ठ की जिला नोडल डॉ. अरुणा मोटवानी थी। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस एस बघेल ने मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण के साथ किया। डॉ बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज का दिन शिक्षा के महत्व और समाज के भविष्य को आकार देने में छात्रों की भूमिका पर जोर देता है। राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर सुदीप बिड़ला ने कहा कि विश्व छात्र दिवस छात्रों को सम्मानित करने और उनके सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का काम करता है। मुख्य वक्ता डॉ मोटवानी ने कहा कि विश्व छात्र दिवस 15 अक्टूबर को भारत के महान राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। वास्तव में विश्व छात्र दिवस शिक्षा से संबंधित प्रासंगिक मुद्दों को संबोधित करने के लिए केंद्रित होता है। यह दिवस मना कर हम छात्रों के योगदान को पहचानते हैं और बाधाओ को पार करते हुए उन्हें सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। कार्यक्रम का संचालन विवेकानंद प्रकोष्ठ प्रभारी प्रोफेसर जितेंद्र कुमार पटेल ने किया एवं आभार छात्र मुस्कान ने माना।