• सोशल मीडिया लिंक
  • साइट मैप
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

विश्व जनसंख्या दिवस पर प्रश्नोत्तरी एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार मेरा युवा भारत (माय भारत) धार द्वारा शुक्रवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर शारदा विध्या मंदिर स्कूल में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता (विषय- भारत में जनसंख्या- समस्या एवं समाधान) का आयोजन किया गया। जिला युवा अधिकारी दीर्घा राजावत ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा वर्ष 1989 में पहली बार विश्व जनसंख्या दिवस मनाया गया था। इसे प्रत्येक वर्ष मनाने का उद्देश्य यही है कि दुनियाभर में जनसंख्या के वैश्विक मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाई जा सके। विश्व जनसंख्या दिवस का उद्देश्य परिवार नियोजन, लैंगिक समानता, गरीबी उन्मूलन, मातृ स्वास्थ्य और मानवाधिकारों के महत्व सहित जनसंख्या-संबंधी चिंताओं के बारे में लोगों की जागरूकता बढ़ाना है। उन्होंने इस अवसर पर बताया कि कैसे अधिक जनसंख्या का पर्यावरण और इसके प्राकृतिक संसाधनों पर भारी प्रभाव पड़ता है। इस वर्ष की थीम “युवाओं को एक निष्पक्ष और आशापूर्ण दुनिया में अपनी मनचाहे परिवार बनाने के लिए सशक्त बनाना” रखी गई है। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को गिफ्ट देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया । कार्यक्रम में लेखा एवं कार्यक्रम सहायक किरन यादव एवं सुमित उपस्थित रहे ।

"> ');