बंद करे

वेकमेट फाउंडेशन ने सीएसआर फंड से दिए 15 टेलीविजन

सामाजिक कल्याण की दिशा में वेकमेट फाउंडेशन ने जिले के शासकीय विद्यालय में आधुनिक गुणवत्ता की शिक्षा व स्मार्ट क्लास के लिए सीएसआर फंड से कलेक्ट्रेट सभागार में कुल 15 टेलीविजन 65 इंची जिला प्रशासन को सोपे। कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने कहा कि इससे जिले के 15 विद्यालयों में डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा मिलेगा । सीएसआर फंड का यह क्वालिटी उपयोग है ,इसका अच्छे से सदुपयोग हो। इनमें शासकीय उमावि जौलाना,शासकीय हाईस्कूल बलवारी, पाडल्या, मीनाखेडी, लेबडचौकी, चिखल्दा, बोरलाई, रेबडदा, जलोख्या, शासकीय कन्या हाईस्कूल डेहरी, शासकीय बालक आश्रम देवधाग्रांम बाग ,शासकीय अनुसूचित जनजाति संयुक्त कन्या छात्रावास धार, शासकीय अनुसूचित जनजाति संयुक्त बालक छात्रावास धार,शासकीय कन्या सीनियर उत्कृष्ट छात्रावास उमरबन,शासकीय उत्कृष्ट छात्रावास नालछा शामिल है। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अभिषेक चौधरी सहित समस्त जिला अधिकारी व वेकमेट फाउंडेशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

"> ');