वेटलेण्ड दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
विष्व वेटलेण्ड दिवस के उपलक्ष्य में नगरपालिका परिषद द्वारा देवीसागर तालाब (झुग्गे) पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर कलेक्टर श्री अष्विनी कुमार रावत ने कहा कि हमें पर्यावरण को संरक्षित करना है। पर्यावरण 5 तत्वों से मिलकर बना है हमें इन सभी को बचाना है। संसार में सभी को रहने का अधिकार है। प्रकृति का बेलेंस बनाकर चलाना है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री इंद्रजीत बाकलवार ने कहा कि हमें पर्यावरण को सहज कर चलना है हमारी प्रकृति की विविधता को बचाना है। पर्यावरण के संरक्षण में अपना सहयोग देना है। वेटलेण्ड दिवस का उदे्दष्य जन जाग्रती लाना है। कार्यकम में उत्कृष्ट विद्यालय के कक्षा 11 की छात्रा कुमारी टीशा ठाकुर ने पर्यावरण के बारे में अपना उद्बोधन दिया। कार्यकम को नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री मयंक माहाले , पी जी कालेज के प्रोफेसर डॉ दारासिंह वास्केल, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर श्री राजेश शर्मा ने भी अपना उद्बोधन दिया।