वेबसाईट पर भी देखे जा सकेंगें शपथ पत्र
लोकसभा निर्वाचन -2024 में अभ्यर्थियों द्वारा भरे जाने वाले नाम निर्देशन पत्र के साथ शपथ पत्र फार्म 26 का आयोग के निर्देशानुसार चिन्हित स्थानों एवं वेबसाइट में प्रदर्शन किया जाएगा। शपथ पत्र को राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाईट www.ceomadhyapradesh.nic.in में affidavits लिंक में जाकर देखा जा सकता है।