बंद करे

व्यक्तिगत उद्यम लोन हेतु 3 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

म.प्र. ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूह सदस्यों को बैंक ऋण के माध्यम से व्यक्तिगत युनिट सुद्रढीकरण हेतु 3 दिवसीय आवासीय प्रषिक्षण 11 से 13 जूलाई तक सीटीसी मांडव में आयोजित किया गया। जिसमें प्रवीण सोलंकी, जिला कार्यालय से  जिला प्रबंधक सुक्ष्म वित्त, गेम संस्था से सुश्री मानसी शिन्दे उपस्थिति रहे। प्रशिक्षण में 36 बैक सखियों को व्यक्तिगत मुद्रा लोन कराये जाने के संबंध में प्रषिक्षण दिया गया है। वे अब वित्त सखी के रूप में कार्य किया जावेगा। प्रशिक्षण में सभी को व्यक्तिगत लोन कैसे दिलाना है, क्या कार्यवाही की जानी है, फार्म केसे भरना है, हितग्राही की जानकारी कैसे ली जाना है आदि के बारे मे ंविस्तृत रूप से बताया गया। अंत में  कोमल दीदी के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

"> ');