व्यय प्रेक्षकों की अध्यक्षता में लेखा समाधान बैठक सम्पन्न
विधानसभा निर्वाचन.2023 में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन में उपगत व्यय का लेखा हेतु लेखा समधान की बैठक व्यय प्रेक्षक श्री गौतम सिंह चौधरी एवं श्री रघुवंश कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय सभागार में आयोजित की गई है। जिसमें भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व्यय प्रेक्षकों की तीसरी एवं अंतिम विजिट तथा जिला निर्वाचन अधिकारी की स्क्रूटनी एवं समरी रिपोर्ट के संबंध में लेखा दल एवं अभ्यर्थीध्एजेंट को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। ज्ञात हो कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधान अनुसार निर्वाचन परिणाम की घोषणा के 30 दिवस के अंदर विधानसभा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को अपने निर्वाचन व्यय का लेखा जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करना होता है। इसी अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अश्विनी कुमार रावत सहित जिला व्यय अनुवीक्षण दल में सम्मिलित अधिकारीगण मौजूद थे।