व्यय प्रेक्षक नियुक्त
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कुक्षी, मनावर, सरदारपुर एवं गंधवानी विधानसभाओं हेतु व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा क्षेत्र कुक्षी एवं मनावर के लिए श्री गौतम सिंह चौधरी आईआरएस- 2012 एवं विधानसभा सरदारपुर एवं गंधवानी के लिए श्री पी.आर. उन्नीकृष्णन आईआरएस- 2014 को व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है। श्री चौधरी पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस कुक्षी एवं श्री उन्नीकृष्णन पावरग्रिड रेस्ट हाउस सरदारपुर ठहरेंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रियंक मिश्रा ने नियुक्त व्यय प्रेक्षकों को सुविधा प्रदान किये जाने के लिये लाईजनिंग अधिकारी एवं निज सहायक नियुक्त किए जाने का आदेश जारी किया है। नियुक्त लायजनिंग अधिकारी एवं उनके निज सहायक प्रेक्षकों के लिये नियुक्त नोडल अधिकारी (प्रेक्षक व्यवस्था) सहायक आबकारी आयुक्त श्री विक्रम दीप सांगर के संपर्क में रहकर उक्त कार्य संपादित करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।