व्यय प्रेक्षक श्री आलम ने आज मीडिया मॉनीटरिंग सेल, शिकायत शाखा, वेबकास्टिंग आदि कार्यों का अवलोकन किया
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक मोहम्मद शमशाद आलम (आईआरएस) ने आज जिला पंचायत सभागार में बनाए गए मीडिया मॉनीटरिंग सेल, शिकायत शाखा, वेबकास्टिंग आदि के कार्यों का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने व्यय शाखा का भी निरीक्षण किया। इसी प्रकार व्यय प्रेक्षक श्री आलम द्वारा जिला स्तरीय व्यय अनुवीक्षण दल द्वारा निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों के व्यय लेखो का निरीक्षण भी किया गया एवं आवश्यक निर्देश दिये गए।